प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर एसडीएम द्वारा आशा बहुओं को करोना महामारी को देखते हुए बुलाई गई विशेष बैठक
मार्टीनगंज- आजमगढ़ : तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर एसडीएम दिनेश मिश्रा द्वारा आशा बहुओं को करोना महामारी को देखते हुए की बैठक बतादें कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर दोपहर के समय एसडीएम दिनेश मिश्रा द्वारा आशा बहुओं के साथ कोरोना महामारी पर विशेष चर्चा की उन्होंने बताया कि बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनको चिन्हित कर एक रजिस्टर बना में और तत्काल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचना दें या एंबुलेंस को तुरंत उनकी जानकारी दें उनकी जांच जांच उपरांत को कोरनटाइम करावे, नहीं होने पर भी उन्हें अलग कहीं रखा जाए तमाम मिस पर चर्चा करते हुए मास्क सेनीटाइजर लगाने की हिदायत दी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मद्देनजर देखते हुए सबको दिशा निर्देश दिया कि हर बूथ पर स्वास्थ्य विभाग की आशा बहूये तैनात रहेंगे उनके साथ थर्मल स्कैनर मास्क सेनीटाइजर पल्स ऑक्सीमीटर कई सुविधाओं से लैस करके अपने गांव के बूथ पर उनको तैनात किया जाएगा इसी कड़ी में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में जितने कर्मचारी थे सब को कड़ी हिदायत दी कि जो लोग मास्को का सेवन नहीं कर रहे हैं वह मांस का सेवन करना तुरंत से चालू कर दें नहीं कड़ी कार्रवाई की जाएगी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गौरव मिश्रा को निर्देशित किया कि जो भी सेनीटाइजर मास्क थर्मल स्कैनर जो भी नहीं है अविलंब उसको मंगा कर तुरंत आशा बहुओं को मुहैया कराया जाए और और जो बाहर से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनको चिन्हित करके तुरंत तत्काल सूचना दिया जाए और जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कड़े निर्देश दिए कि जो भी खामियां हैं उसको आज ही दुरुस्त कर लिया जाए नहीं तो करो ना महामारी में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य विभाग के कुछ पदाधिकारी मास्को विहीन दिखाई दिए एचडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने बड़ी गंभीरता से आशा बहुओं को करुणा महामारी के विषय में अवगत कराया और कई उदाहरण भी दिए ताकि उनके समझ में भली-भांति आ जा सके।
Leave a comment