कोटेदार संघ ने अतरौलिया में बैठक
अतरौलिया। कोटेदार संघ ने अतरौलिया में एक बैठक किया। मई से सिंगल डोर स्टेप डिलीवरी का शासनादेश है जिसके अंतर्गत पूरा का पूरा खाद्यान्न वजन करके बोरे का वजन काटकर पूरा खाद्यान्न कोटेदार के निर्धारित दुकान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है उसी व्यवस्था में कोटेदार द्वारा तीन ट्रक खाद्यान्न से लदी नंदना बाजार में खड़ी है जिसमें 8 दुकान का खाद्यान्न है मोबाइल द्वारा मैसेज आने पर सभी दुकानदार पहुंचे परंतु शासनादेश के अनुसार ठेकेदार कोटेदारों को खाद्यान्न न देकर मनमाने ढंग से बिना तौल किए कोटे का वजन बिना काटे ट्रक से स्वयं के साथ में ले जाने की बात करते हैं इस बात से छुब्ध होकर सभी दुकानदार खाद्दान्न लेने से मना कर दिए और इस शर्त पर कि शासन की मंशा के अनुसार खाद्यान्न नहीं मिलेगा तो हम खाद्यान्न नहीं लेंगे। ठेकेदार की कार्यप्रणाली से कोटेदारों में काफी आक्रोश है। इस मौके पर मुख्य रूप से राम बुझ मौर्या, लाल बिहारी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, हरी लाल गौड़, बदामा देवी, सरिता देवी, रामदरस वर्मा, रामदयाल यादव, सुभाष शर्मा, मुन्नीलाल गुप्ता, सहित आदि लोग थे।
Leave a comment