अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जलालपुर ने दिया शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
जलालपुर -अम्बेडकरनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जलालपुर अम्बेडकरनगर नगर द्वारा दयानन्द आर्य कन्या इंटर कॉलेज जलालपुर इकाई के कार्यकर्ताओ ने कॉलेज परिसर के भीतर शनिवार को हुए माओवादी हमले में शहीद हुए 22 जवानो को लेकर आक्रोश जताया और साथ ही शहीदों को न्याय दिलाने हेतु सरकार से कठोर कार्यवाही की अपील किया और नक्सलवाद को समाप्त करने की मांग किया | अयोध्या विभाग सह संयोजक अतुल जलालपुरी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी घटना देश के लिए निंदनीय है और देश के वीर जवानो के प्रति घोर अपराध भी है यह घटना कायरतापूर्ण है उन माओवादियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिले और इसकी तह तक कठोर जाँच हो ताकी इसमें संलिप्त अपराधियों को सख़्त से सख्त सजा मिल सके हमले में करीब तीन सौ से चार सौ नक्सलियों के एक दल के मास्टरमाइंड माओवादी नेता हिडमा के बनाये प्लान के अनुसार घने जंगलो में ट्रैप लगाकर जवानो को अपने जाल में फसाया और निर्मम हत्या कर देश पर कलंक लगाया है | कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के नगर सह मंत्री पुनीत द्विवेदी कॉलेज के छात्र शोभित, राजेश कुमार , नितिन ,स्वप्निल ,निखिल , सुनीता , खुशबु व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे |
Leave a comment