Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चुनाव और त्योहार में कलर डालने वालों के ऊपर होगी कार्यवाही____सुरेश मिश्रा

अम्बेडकरनगर! लोकसभा चुनाव और होली को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में हो चुकी है। अकबरपुर कोतवाली मे आगामी त्योहार होलिका दहन, होली, माह ए रमजान एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अकबरपुर में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अकबरपुर थाना परिसर में रविवार को जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने पर सभी समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। चुनाव एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

लाेगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए चौकसी बरतने और उनका तत्काल खंडन करने, सांप्रदायिक व अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर जोर दिया गया। सभी प्रतिभागियों से आगामी चुनाव में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के सहयोग की अपील की गयी।

 

क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर कोई अराजकतत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

पीस कमेटी की बैठक में तहसीलदार बलवीर यादव एवं क्षेत्राधिकारी सुरेश चंद्र मिश्रा कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, कस्बा चौकी अकबरपुर जैद अहमद, जेल चौकी प्रभारी प्रभात कुमार गंगवार, सिविल लाइन चौकी प्रभारी संजय कुमार यादव, चौकी प्रभारी एरिया विकास गौतम, उप निरीक्षक अश्वनी सिंह, यस आई राम नरेश सहित क्षेत्र के धर्म गुरु,गणमान्य एवं सम्मानित लोग शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh