चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन आया हरकत में , चट्टी चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को देर, शाम तक हटाती रही दीदारगंज पुलिस
दीदारगंज-आजमगढ़।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2024की घोषणा होते ही शनिवार को प्रशासन हरकत में आ गया और चट्टी चौराहों तथा गांव गिरावं में लगे हुए राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर ,फोटो तथा दीवालों पर लिखे हुए पार्टियों के नारे ,तथा चुनाव चिन्ह को देर रात तक दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार ने अपनें हमराहियों के साथ होर्डिंग्स, झंडे को जहां क्षेत्र में उतरवाए।
वहीं दीवालों पर लिखे हुए पार्टी के नारों, पार्टियों की लिखी हुई उपलब्धियों तथा चुनाव निशान एवम वाहनों पर लगे पार्टियों के झंडे तथा चुनाव निशान को हटवाया ऐसा ही शनिवार देर सांय दीदारगंज चौक पर दीदारगंज की पुलिस ने किया।
Related Posts
प्रत्युषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण पदक
इजराइल ने एक बार फिर बेरूत को बनाया निशाना
Leave a comment