सीएमओ के खिलाफ बैठी जांच, सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने की थी शिकायत, एडी हेल्थ को जांचकर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने का निर्देश
आजमगढ़। सीएमओ डा. आईएन तिवारी के खिलाफ भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा शासन में शिकायत की गई थी। इस शिकायत में भाजपा नेताओं ने सीएमओ के ऊपर भ्रष्टाचार, अनैतिक कार्यप्रणाली, मानवाधिकार हनन और जनप्रतिनिधियों की अवहेलना करने का आरोप लगाया। इस मामले में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेंवाएं उप्र द्वारा एडी हेल्थ को इसकी जांच सौंपी गई है।
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शासन को पत्र के साथ पार्टी नेताओं द्वारा भेजे गए पत्र को संलग्न किया था। जिसमें नेताओं द्वारा कहा गया है कि जब उनके द्वारा सीएमओ के समक्ष जब स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को उठाया जाता है उनका रुख संवेदनहीन रहता है। उनकी कार्यशैली के कारण जनपद के अधिकारी और कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से शासन की मंशा के अनुरूप अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जनपद की आशा बहुएं मानदेय समय से न मिलने के कारण आए दिन धरनारत रहती हैं। विभाग में प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली की जा रही है। सीएमओ कार्यालय भ्रष्टाचार में पूर्णरूप से लिप्त है।
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के पत्र को संज्ञान में लेते हुए मिहानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र डा. बृजेश राठौर ने अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ़ को जांच सौंपी है। उन्हें एक सप्ताह में अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। एडी हेल्थ हर गोविंद ने बताया कि सांसद की शिकायत पर शासन से जांच आई है। लेकिन मेरा स्थानांतरण हो गया है अब जो नया एडी आएगा वह इसकी जांच करेगा।
Leave a comment