Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दशकों से खराब सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दीदारगंज-आजमगढ़ : विकासखंड मार्टिनगंज के लड़ुवावर गांव से होकर दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले रास्ते की जर्जर हालत को देखकर के  ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया और जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क को बनाने की मांग की पूर्व महाप्रधान चितबहाल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क मार्ग के कारण आए दिन हो रही बीमारी और दुर्घटना से पूरा क्षेत्र चिंतित है ग्रामीणों का कहना था कि लड़ुवावर गांव से खासडीह पिच रोड जिला पंचायत विभाग द्वारा 10 वर्ष पहले करीब 1200 मीटर सड़क का  निर्माण किया गया था कभी रिपेयरिंग ना होने के कारण पूरी तरह से मार्ग  टूट गया है यह सड़क शिवराजपुर लड़ुवावर  रंगडीह खासडीह नरई सुल्तानपुर जैसे गांव को जोड़ती है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक इस समय सड़क की रिपेयरिंग नहीं हो पाई जिससे सड़क टूटकर के पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है इसके कारण आसपास के घरों का पानी रोड पर बहता है और गंभीर बीमारियों को दावत दे रहा  है| इस संबंध में वर्तमान महा प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार रंजन ने कहा कि सड़क की हालत बहुत खराब है जिला पंचायत को प्रस्ताव दिया गया है स्वीकृति के बाद रास्ते की मरम्मत कराई जाएगी
 इस अवसर पर पूर्व महाप्रधान चितबहाल शुभम ओमप्रकाश सुरेंद्र यादव आशीष धर्मेंद्र ओमप्रकाश बबलू कुमार कमला प्रसाद जयपाल यादव दिलशाद  उपस्थित थेl


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh