Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खडंजे को उखाड़ कर बीचों-बीच बनाई गई आधी अधूरी पक्की नाली से आवागमन में परेशानी

दीदारगंज - आजमगढ़|विकासखण्ड फूलपुर क्षेत्र के शेखवलिया मटियार गांव में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के कोटे से गांव की जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए गांव में 300 मीटर पक्की नाली जलनिकासी हेतु पास हुई थी जो उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के आचार संहिता के दौरान करीब 200 मीटर नाली का निर्माण कराया गया जिसमें से 100 मीटर का निर्माण नही कराया गया, बनी हुई पक्की नाली पर ढक्कन नही लगाया गया और नाली में जलजमाव हो जाने से दुर्गंध निकल रही है जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है तथा जलजमाव के कारण डेंगू जैसी तमाम तरह की संक्रामक बिमारियों का खतरा बढ़ गया है। खंडजे को उखाड़ कर मार्ग के बीचों-बीच आधी अधूरी पक्की नाली निर्माण से रास्ते में कीचड़ भी जमा है, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियां होती है, तथा मार्ग से आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चे कभी कभी नाली में गिरकर चोटिल हो जाते हैं तथा कपड़े खराब हो जाते हैं। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में आधी अधूरी नाली को अतिशीघ्र बनाये जाने तथा नाली की सफाई की मांग को लेकर महिलाओं एवं पुरुषों ने उग्र प्रदर्शन किया तथा ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से कई बार शिकायत की गई किंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका । प्रदर्शन करने वालों में सुभाष  चौहान, सौरभ, नीरज चौहान, स्वामीनाथ, दिवाकर, इंद्रावती, सुदामी, सरिता, चंद्रकला आदिलोग उपस्थिति थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh