पर्यावरण जलवायु परिवर्तन वन्य प्राणी सप्ताह पर कार्य क्रम
दीदारगंज-आजमगढ़ | वन क्षेत्र फूलपुर व शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय चक मुड़मिजनी में वन क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र कुमार मौर्य के सतत प्रयासों से पांच अक्टूबर को पर्यावरण जलवायु परिवर्तन वन प्राणी सप्ताह के अंतर्गत जहर मुक्त कृषि उत्पाद पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहर मुक्त कृषि उत्पाद पर महेंद्र सिंह ने अपना अनुभव साझा किए जिसमें विद्यालय के अध्यापक भी उपस्थित थे ।वन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार मौर्य ने जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण प्रदूषण पर गहरी चिंता ब्यक्त की उन्होंने कहा कि अगर जलवायु में हो रहे परिवरपरिवर्तन इसी तरह से होते रहे तो एक दिन कृषि उत्पादन एक दम कम हो जायेगा समय पर वर्षा न होना समय पर ठंढ न पड़ना आवश्यकता से अधिक वातावरण का ताप बढ़ना इन सबका एक ही कारण है कि अंधाधुंध वृक्षों की कटाई । अगर इसी तरह से बृक्ष कटते रहे तो एक दिन ऐसा भी आयेगा कि हमें जीने के लिए प्राण वायु आक्सीजन नहीं मिलेगी तो जीवन खतरे में पड़ जाएगा ।तथा वृक्षों की कटाई से वन्य प्राणियों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा ।इसीलिए आज पशु-पक्षियों की संख्या में काफी कमी आ गई है इस लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना होगा तभी हम सुरसा की तरह मुँह बाए इस समस्या को खत्म कर पाएंगे ।इस अवसर पर विद्यालय के क्षात्रों ने मुह पर वन प्राणियों का मुखौटा लगाकर एक शानदार प्रहसन भी किया जिसको ग्रामीणों बच्चों अध्यापकों तथा कार्य क्रम में आए हुए लोगों ने देखा ।यह कार्य क्रम सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के सौजन्य से किया गया ।बच्चों को प्रोत्साहन के लिए कलम कापी दिया गया इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र कुमार मौर्य,विजय,विशाल कुमार,राजेश,रीमा यादव आदि लोग उपस्थिति थे ।
Leave a comment