चिकित्सक की हत्या को सरकार ने गंभीरता से लिया है: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा, शोक संतप्त परिवार से मिलकर डिप्टी सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना
सुल्तानपुर । चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या बहुत ही निंदनीय है, इस घटना पर सरकार की पूरी नजर है और सरकार चिकित्सक के परिवार के साथ है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। हत्यारे कदापि बक्से नहीं जाएंगे, हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।उक्त बातें शुक्रवार को डॉ घनश्याम तिवारी के पैतृक गांव सखौली में शोक संवेदना व्यक्त करने आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि
डॉ घनश्याम तिवारी जी की हत्या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है। डॉ घनश्याम त्रिपाठी हमारे ही विभाग से जुड़े थे, इसलिए हमारे विभाग की भी जिम्मेदारी बनती है। परिवार ने अपने दुखों को हमारे समक्ष व्यक्त किया। किसी भी कीमत पर डॉक्टर की हत्यारो को बक्सा नहीं जाएगा। पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। पीड़ित परिवार की सभी मांगे पूरी की जाए, इसके लिए हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। हम सभी पहलुओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाएंगे और हमारी यही कोशिश रहेगी की पीड़ित परिवार के दुख को कम कर सकें और आरोपी के खिलाफ कल से कड़ी कार्रवाई करा सके। मौके पर विधायक सीताराम वर्मा, रमेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, रमेश दुबे, एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ अब्दुस सलाम, एसडीएम दीपक वर्मा, तहसीलदार देवानंद त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
Leave a comment