गौबंश काटकर प्रतिबंधित मांस बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार : निज़ामाबाद
आजमगढ़ ।उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों के रोकथाम के क्रम में उपनिरीक्षक सूरज कुमार चौधरी मय हमराहीयान क्षेत्र भ्रमण पर फरहाबाद में थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मुइया मकदूमपुर में ट्यूबवेल के पास आम के बाग में कुछ लोगों द्वारा गाय काटकर भारी मात्रा में उसका मांस बेचा जा रहा है । मुखबिर की इस सूचना पर बिश्वास करके पुलिस बल मौके पर पहुचे जहां कुछ व्यक्ति दिखाई दिये पुलिस बल को देखते ही सभी भागने लगे । घेऱ घारकर एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसने अपना नाम मो0 अल्ताफ पुत्र लतीफ निवासी मुईयामकदूमपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष बताया मौके पर कब्जे से भारी मात्रा में गौ मांस व 01 अदद चापड़ व 01 अदद लकड़ी का ठीहा बरामद हुआ। बरामदशुदा माल के सिलसिले विधिक कार्यवाही हेतु पशु चिकित्साधिकारी को लिखित सूचना देकर नमूना तैयार कर शेष गोंमांश को एक गढ्ढें में दबवाया गया तथा उक्त व्यक्ति को अपराध का बोध कराकर हिरासत पुलिस मे लेकर न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर आगे बताया कि हुसैनाबाद निवासी अनिल प्रजापति की गाय को चोरी करके उसी गाय को काट कर उसके मांस को आम की बाग में बेचा जा रहा था । जिस बावत थाना निज़ामाबाद में मुकदमा दर्ज है । धारा 379 भादवि में अभियुक्त मो0 अल्ताफ का नाम प्रकाश में आने पर धारा 3/5/8 गोबध अधिनियम की वृद्धि की गई।
Leave a comment