पत्रकारिता व समाज सेवा के लिये हाजी रज्जाक अंसारी को नही भूल पायेगी अतरौलिया की जनता
आजमगढ़ अतरौलिया। पत्रकारिता व समाज सेवा के लिये हाजी रज्जाक अंसारी को नही भूल पायेगी अतरौलिया की जनता।
बता दे कि पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में हाजी रज्जाक अंसारी साहब के तमाम यादगार कार्य हमेशा याद आते रहेंगे, जिसका ताजा उदाहरण बीती शाम देखने को मिला जब उनका जनाजा उनके पैतृक निवास नगर पंचायत से उठा तो हजारों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि हाजी रजाक अंसारी क्षेत्र के लोगों के लिए पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में एक मिसाल थे। जनाजा नगर पंचायत से होते हुए हैदरपुर स्थित कब्रिस्तान पहुंचा जहां सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव समेत हजारों लोग मौजूद रहे और जनाजे की नमाज में कब्रिस्तान की जगह भी छोटी पड़ गई , भीड़ इतनी अधिक रही की लोगों को बारिश के मौसम में खड़े होने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। देर रात लगभग 9:00 बजे कब्रिस्तान में हाजी रज़्ज़ाक़ अंसारी जी को सुपुर्द ए ख़ाक किया गया।हाजी रज़्ज़ाक़,अंसारी ने बुढ़नपुर,अहिरौला ,कप्तानगंज,महाराजगंज,आदि स्थानों पर पत्रकारिता के लिए हर मौके पर उपस्थित रहकर अपने कर्तब्यों का बखूबी निर्वहन किये। आज उनकी एक एक कार्य शैली की सर्वत्र लोगो मे चर्चा हो रही है।सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने रज्जाक अंसारी के निधन को अपूर्णनीय छती बताया। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि पत्रकारिता के लिए उनके योगदान को भूल पाना आसान नही है।उन्होंने कहा कि हाजी रज्जाक अंसारी साहब हमारे करीबी थे वह हमेशा सार्थक पत्रकारिता के पोषक थे ।उनका अचानक चलेजाना हम सबके लिए बहुत पीड़ा दायक है।
GGS NEWS 24 ने अपने मुख्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित कर हाजी रज्जाक अंसारी के पत्रकारिता जीवन पर प्रकाश डाला। अतरौलिया में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रवीन मद्धेशिया ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम लोग पत्रकारिता में घनिष्ठ मित्रो में थे आज वह हमसब के बीच नही है यह अत्यंत दुःखद है उनकी हर एक बातें याद आ रही हैं बहुत नेकदिल इंसान अपने भाई जैसा व्यवहार रखने वाले के लिए हमारे पास शब्द नही है । राजेश सिंह ने कहा कि रज्जाक अंसारी निर्भीक व निष्पक्ष,ईमानदार पत्रकार थे उन्होंने अतरौलिया इलाके में पत्रकारिता के धर्म को बखूबी निभाया उनका असमय चले जाना अविषमरणीय है। आशीष निषाद ने बताया कि रज्जाक अंसारी जी को वह अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उनसे मिलने के कई मौके मिले हर समय वह बड़े अदब व सम्मान से मिलते थे यही उनका बड़प्पन हम सभी को याद आ रहा है।उनकी पत्रकारिता समाज मे बेदाग छबि की रही। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दिनेश सिंह ने कहा कि हाजी रजाक अंसारी साहब बड़े ही नेक दिल इंसान थे समाचार संकलन को लेकर हमेशा उत्सुक रहते थे। उम्र के इस पड़ाव में भी वह पत्रकारिता को समाज का दर्पण समझकर हमेशा आगे रखा। हाजी रजक अंसारी के जनाजे में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष आशीष पांडे, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, देवानंद गिरी, विनोद राजभर ,राहुल मौर्य ,राजू ,अमित यादव ,कपिल देव गुप्ता समेत हजारों की संख्या में लोग जनाजे में सम्मिलित हुए।
Leave a comment