निजामाबाद थाने से भी 4 उपनिरीक्षकों का हस्तांतरण
आजमगढ़ निजामाबाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले से 43 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किए इस स्थानांतरण में निजामाबाद थाने से भी 4 उपनिरीक्षकों जिसमे पवन शुक्ला,कुलदीप सिंह,विपिन सिंह, डी आर सिंह भी शामिल रहे इन लोगों का आज विदाई समारोह का आयोजन थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव द्वारा किया गया इस विदाई समारोह में उपनिरीक्षक,का0 और थाने के समस्त स्टाफ शामिल रहे समारोह में थाना प्रभारी ने चारों उपनिरीक्षकों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर उनके पूर्व के अनुभव किए गए कार्यों के बारे में चर्चा किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं भी दी थाना प्रभारी ने कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है सरकारी सेवा में आने वालों का स्थानांतरण अनिवार्य होता है अपने स्वागत से आह्लादित उपनिरीक्षकों ने कहा कि इतने दिनो की सेवा में हमने निष्पक्ष भाव और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की है कभी किसी के साथ भेद भाव नही किए उन लोगों ने कहा कि जो सम्मान और प्यार क्षेत्रवासियों से थाना स्टाफ से थाना प्रभारी से मिला उसे हम लोग कभी भुला नहीं पाएंगे उनलोगो ने उपस्थित सभी लोगो का नम आंखों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निजामाबाद के लोगों के यादों को हम लोग संजो कर रखेगे जो सम्मान और प्यार यहां के लोगो ने हम लोगों को दिया है।
Leave a comment