Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज में महात्मा गांधी, और लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

दीदारगंज - आजमगढ|ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फुलेश में 2 अक्टूबर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119वीं जयंती राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा एक संगोष्ठी आयोजित कर मनाया गया ।संगोष्ठी का शीर्षक था "गांधी जी के सपनों का भारत "इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त विद्वान प्रवक्ताओं के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने सबका आभार व्यक्त करने के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को एक व्यक्ति नहीं विचार की संज्ञा देते हुए गांधी जी के विचारों को अपने अंदर आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक भी एक प्रकाशमान रोशनी है । देश समाज परिवार के लिए विद्यार्थी रूपी रोशनी को प्रकाशित करने के लिए तैयार करते हैं।  कार्यक्रम के अंत में महात्मा गांधी के वे गीत रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम। अल्लाह ईश्वर तेरे नाम। सबको सन्मति दे भगवान।। से पूरी संगोष्ठी गूंज उठी । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संगोष्ठी में छोटेलाल चतुर्वेदी, अनूप मिश्र, डॉ आर के उपाध्याय, डॉ मुंशीलाल पटेल, राजेश यादव, प्रियंका मिश्रा, अनु सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह, रंजय प्रजापति, विनय कुमार मिश्र, उपस्थित रहे l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh