खेत से लेकर सड़क तक बेसहारा पशुओं का आतंक, नष्ट कर रहे फसल
दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के गांव से लेकर बाजार तक लोग बेसहारा पशुओं से परेशान हैं।बेसहारा पशु खेतों में जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं सड़कों पर डेरा जमाकर सुगम राह में गतिरोध पैदा कर रहे हैं। हालत यह है कि रात के अंधेरे में सड़कों पर संभल कर नहीं चले तो बेसहारा पशुओं से टकराकर चोटिल होना तय है। प्रशासन की ओर से बनाए गए अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों से क्षेत्र के लोगों में उम्मीदें थी कि इनसे निजात मिलेगी पर ऐसा हो नहीं पाया। बेसहाराु पशुओं का झुंड अभी भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में धान, आदि की फसलें खेतों में लहलहा रही हैं जिसे दिनरात बेसहारा
पशु रौंद रहे हैं। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें अब खेतों की रखवाली भी करनी पड़ रही है। प्रशासन की ओर से बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थलों में रखने के सख्त फरमान के बावजूद किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। फसल से किसानों को काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन बेसहारा
पशु पिछले कई सालों से उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। किसान मनोज यादव, राजन पांडेय, जयप्रकाश मिश्रा, जगदीश, राजबहादुर गुप्ता, गुड्डू सिंह, अवनीश गुप्ता, कर्मवीर विश्वकर्मा, राजेंद्र गुप्ता आदि का कहना है कि बेसहारा पशु झुंड बनाकर खेतों में घुस जाते हैं और फसलों को नष्ट कर देते हैं। सबसे अधिक आतंक दीदारगंज क्षेत्र के गांवों में है। फूलपुर ब्लाक के खेतापट्टी, बेला गांव में पशुओं का इस कदर आतंक है कि खेतों को बर्बाद करने के साथ-साथ छुट्टा पशु घरों में चले जा रहे है। जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है।
Leave a comment