दीदारगंज थाना परिसर में मनायी गयी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज थाना परिसर में सत्य, अहिंसा एवं शांति के पथ प्रदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती व सुचिता, सादगी व कर्तव्य निष्ठा के आदर्श प्रतिमान, 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी की 119वीं जयंती पर थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी सहित सभी पुलिसकर्मियों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तदुपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया। उनके विचारों व सिद्धांतों के बारे में बताते हुए उनके बताये पदचिन्ह पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष समेत थाने के समस्त उपनिरीक्षक गण एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे । इसी क्रम में महात्मा गांधी के स्वच्छता कार्यक्रम को बल देते हुए थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों से थाने के सफाई पर ध्यान देने की बात कही।
Leave a comment