माइनर में पानी नहीं आने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
दीदारगंज - आजमगढ़ : खेती के समय शारदा सहायक खंड 23 नहर से निकली भरौली मेन माइनर में पानी नहीं आने से परेशान दर्जनों किसानों ने डीहपुर गांव में माइनर पर विरोध-प्रदर्शन किया। अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के निर्देश के बाद भी माइनर में पानी नहीं छोड़ा गया। इस वजह से किसान परेशान हैं। विभाग के जेई को कई बार अवगत कराया गया किंतु माइनर में पानी नहीं छोड़ा गया। चेतावनी भी दी कि शीघ्र पानी नहीं छोड़ा गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि भरौली माइनर की दूरी 18 किलोमीटर है जिसके पानी से करीब दो सौ गांवों के किसान खेतों की सिंचाई करते हैं, भरौली मेन माइनर से अन्य 18 शाखाएं भी निकली है। माइनर में धान के फसल के सीजन में पानी ना आने से सिंचाई के अभाव में धान सहित अन्य फसलें तो प्रभावित हो ही रही हैं, धान की खेती पर संकट खड़ा हो गया है। अधिकारी पूरी तरह संवेदनहीन बने हुए हैं। खेती के समय विभागीय अधिकारियों की उदासीनता किसानों की बर्बादी का करण बन गई है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , अधिकारियों से शिकायत के बाद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान जगदीश कुमार, गुलशन कुमार, अमित कुमार, राजबहादुर गुप्ता, राहुल गौतम, राजकुमार, शोभनाथ, धर्मराज, हरीराम विदेशी आदि लोग मौजूद थे आदि दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
Leave a comment