Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अब तक 623 हॉट स्पाट बाल श्रम मुक्त घोषित किये गये

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में नया सवेरा योजना के तहत 20 जिलों के 1197 ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में संचालित नया सवेरा योजना के अन्तर्गत अब तक लगभग 1197 ग्राम व वार्डों का सर्वेक्षण पूर्ण कराकर 6-14 आयु वर्ग के 34863 कामकाजी बच्चों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित बच्चों के सापेक्ष 32303 बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में प्रवेशित व नियमित कराया गया है। इसी प्रकार 15-18 आयु वर्ग के 13635 कामकाजी किशोर-किशोरियों को चिन्हित किया गया है और उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है।
      श्रम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत चिन्हित कामकाजी बच्चों के लगभग 11249 परिवारों को विभिन्न समाजिक सुरक्षा योजना से भी आच्छादित कराया गया है। इसके अलावा अब तक 623 हॉट स्पाट (ग्राम पंचायतों/शहरी वार्डों) को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि नया सवेरा योजना के अन्तर्गत यूनीसेफ के सहयोग से प्रदेश के बाल श्रम से सर्वाधिक प्रभावित 20 जिलों के चिन्हित 1197 ग्राम पंचायतों/शहरी वार्डों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जाने की कार्यवाही की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh