Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी में इस्लामी झंडों के साथ शान से लहरा गया तिरंगा, अंजुमनों ने पढ़ा नात।

अतरौलिया आज़मगढ़।जामा मस्जिद अतरौलिया के पेश इमाम हजरत मौलाना अब्दुल बारी नईमी वह मौलाना अख्तर रजा ने अंजुमनों के सदस्यों के हौसला को देखते हुए कहा कि इस्लाम आपसी मोहब्बत व मिल्लत के साथ ही देता है मुल्क में अमन- चैन और हिफाजत का पैगाम। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब स.अ.व. के बताए हुए रास्ते पर चलकर संसार में भाईचारा व अमन-चैन का माहौल कायम किया जा सकता है।
मोमिन टोला में अन्जुमन के सदस्य जियाताब इद्रीसी ने  तो अब्दुल कलाम नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर अन्जुमनों व जुलूस को रवाना किया।
अतरौलिया आजमगढ़ नगर पंचायत अतरौलिया सहित पूरा क्षेत्र पैग़ंबरे इस्लाम की पैदाइश के मौके यानी ईद मिलादुन्नबी के जश्न में डूब गया। क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों में सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, सरताज की आमद मरहबा आदि  के नारों से पूरा नगर बुलंद हो गया। कई स्थानों पर हिंदू समुदाय के लोगों ने भी अन्जुमनों व जुलूस का स्वागत किया। और गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल पेश की। इलाके के सभी मस्जिदों को विद्युत झालरों से सजाया गया। मोहल्लों के सभी रास्ते विद्युत झालरों तथा रंगीन झालरों से सजाया गया। नौजवान अन्जुमनों के कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर को सरकार की आमद पर दुल्हन की तरह सजाया। नगर  पंचायत अतरौलिया में निकले जुलूस ए मोहम्मदी में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस में इस्लामी झन्डों के साथ तिरंगा झंडा भी लहराया गया। जिसमें देश प्रेम देखने को मिला।जुलूसे मोहम्मदी में काफी तादाद में अंजूमनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जगह- जगह झांकियां सजाई गई। कहीं गुंबदे खजरा तो कहीं हाजी अली का नजारा तो कहीं देवा शरीफ, कहीं काबा शरीफ़ तो कहीं मक्का, तो कहीं बैतूल मुकद्दस की झांकियां सजाई गई। झांकी को देखने के लिए काफी भीड़ नजर आयी। झांकियां बनाने वाले कार्यकर्ताओं, सदस्यों को लोगों ने भूर भूर प्रशंसा की तथा इनामों से नवाजा गया।और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अन्जुमनों ने नात ए पाक का नजराना पेश कर लोगों के दिलों में नूर की रोशनी भर कर दी ।नात के माध्यम से अन्जुमनों ने आका व मौला मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो  अलैहे वसल्लम के जीवन और उनके संदेशों पर रोशनी डाली। नगर के मोमिनपुरा उत्तरी वह मोमिनपुरा दक्षिणी के अंजुमन अहबाबे अहले सुन्नत व अन्जुमन आशिकाने मुस्तफा  के सदस्यों द्वारा निकाले गए बारा रबीउलअव्वल का जुलूस पूरे शानो शौकत के साथ हुजूर स. आ. वसल्लम की शान में नातिया कलाम पढ़ते बरन चौक, राम जानकी मंदिर होते हुए थाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर पहुंचे, यहां पर मौजूद अंजुमन फेदाए हक अब्दुल कलाम नगर के सदस्यों द्वारा खैरमकदम किया गया। वहीं पर हिंदू भाइयों ने भी सभी अंजुमनों को गुलपोशी कर खैरमकदम किया ।वहां सभी अंजुमन एक साथ मिलकर नारे तकबीर अल्लाहो अकबर, नारे रिसालत या रसूलल्ला, और इस्लाम जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद की सदा बुलंद करते हुए और नातिया कलाम पढ़ते हुए सब्जी मंडी होते हुए केशरी चौक पर पहुंचे जहां पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने ने जमकर अंजुमनों का स्वागत किया। जुलूस केशरी चौक से चलकर बालक दास बाबा मंदिर होते हुए स्वर्गीय डा०मतलूब के दरवाजे पर पहुंचा, जहां समसन अन्सारी, रियाज उर्फ साधू अन्सारी, अंजुमन फेदाए हक के सदर शादाब अंसारी द्वारा सभी सदस्यों तथा ओलमाओं ,नातखां हजरात व जुलूस में शामिल सभी का इस्तकबाल करते हुए जलपान कराया। जुलूस फिर वापस सब्जी मंडी होते हुए जायसवाल त्रिमुहानी पहुंचा जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल  ब्यापार मण्डल अध्यक्ष नवनीत जायसवाल,सभासद हिमांशु उर्फ टीटू विनायकर सहित गणमान्य लोगों ने अंजुमनों का स्वागत फूल मालाओं से किया। तथा बच्चों में मिठाई बांटी। इस दौरान बच्चों और नौजवानों ने सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा, हजूर की आमद मरहबा की सदाओं से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया। जुलूस में देश की मोहब्बत का भी जज्बा देखने को मिला। रबीउल अव्वल को देखते हुए जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस व एक प्लाटून पी.ए.सी.व थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, एस.आई रफी अहमद, एस.आई प्रभात चन्द्र पाठक ,  एस.आई.उमेश चन्द्र यादव, एस.आई.धीरेन्द्र बहादुर सिंह.ओ.अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते नज़र आए । नवागत उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या, क्षेत्राधिकारी मयंक कुमार सिंह  सहित कई थानों की पुलिस दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। जायसवाल त्रिमुहानी से जुलूस निकलकर शंकर त्रिमुहानी, मुसाफिर चौक स्टेशन रोड होते हुए मोमिनपुर पूरा दक्षिणी  पहुंची। जहां पर सभासद सद्दाम हुसैन, हाजी सगीर अंसारी,हाजी अनवर अंसारी, सलीम अंसारी, नसीम शाह, बदरुद्दीन, शमीम अन्सारी,अजीजुर्रहमान अन्सारी, लालू अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, मुस्ताक अहमद आदि ने अंजुमनों का खैर मकदम किया। फिर जुलूस पूरब पोखरा रोड मोमिनपुरा उत्तरी, बरन चौक होते हुए जामा मस्जिद पहुंची। नगर में जगह जगह लोगों ने अंजुमनों में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए शरबत, हलुवा, काफी, बिस्कुट आदि खिलाया। वहीं वयोवृद्ध सभासद तजम्मुल हुसैन, पूर्व सभासद जावेद कुरैशी, अनवार अहमद, अशफाक अहमद आदि लोगों ने खैर मकदम कर गुलपोशी की। जगह-जगह लगे झांकियों को देखने के लिए जनमानस की काफी भीड़ रही। लोग झांकियों को देखकर कलाकारों व अंजूमनों के सदस्यों की खूब सराहना किया। तथा लोगों ने अपने-अपने घरों में घी के दीए जलाकर एवं अपने अपने घरों में विद्युत की झालरों से सजाकर हुजूर की आमद की खुशियां मनाई। जुलूस में अन्सारुल हक अंसारी,  नसीम शाह,नसीम अन्सारी ,गुलाम मोहम्मद कुरैशी, मशहूर अंसारी, मोहम्मद रजा़ अंसारी, रियाज अहमद, हाजी सगीर अंसारी, शादाब अंसारी, सभासद सद्दाम हुसैन, शहाबुद्दीन अंसारी, हाफीज अहमद, हाफिज मोबीन,मौलाना अख्तर रजा, नसरुद्दीन, समसन अन्सारी, सैफुल्ला अंसारी, सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पुलिस प्रशासन के सूझबूझ और मुस्तैदी से  जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली। देर रात सलातो सलाम के बाद जलसा व जुलूस सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सभासद हिमांशु उर्फ टीटू विनायकर,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष नवनीत जायसवाल सहित काफी संख्या में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh