परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती कृषक भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न
दीदारगंज-आजमगढ़ :दीदारगंज खरसहन खुर्द ग्राम स्थित महेंद्र सिंह प्राकृतिक कृषि फार्म पर उप कृषि निदेशक आजमगढ़ के सौजन्य से शुक्रवार को विकास खंड मार्टीनगंज क्षेत्र के तथा अन्य जगहों से आए हुए किसान भाईयों को पद्मश्री ॠषि कृषि डॉ सुभाष पालेकर प्राकृतिक कृषि का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कृषकों को एक देशी गाय से तीस एकड़ भूमि पर खेती की जा सकती है जिसमें बताया गया कि गाय के गोबर मूत्र गुड़ बेसन तथा पीपल के वृक्ष के नीचे की मिट्टी से कैसे बीजामृत जीवामृत घनजीवामृत आच्छादन वाफसा तैयार किया जाता है इनका फसलों पर क्या प्रभाव पड़ता है तथा फसलों पर वनस्पति से कैसे कीटनाशक तैयार किए जाते हैं ।बनस्पतियों से तैयार किए गए कीटनाशक में दशपर्णी अर्क,नीमास्त्र,ब्रहमास्त्र,अग्निआस्त्र,सोठास्त्र,मठास्त्र,नीमपेस्ट के क्या फायदे हैं तथा फसलों के लिए टानिक सप्तधान्याकुर कब और किन परिस्थितियों में फसलों के उपर छिड़काव करना चाहिए ।प्रशिक्षण में कुल साठ किसानों ने भाग लिया जिन्हें हरिशंकर सिंह,अतुल सिंह,यशपाल सिंह रूद्र प्रताप सिंह जरासी जौनपुर तथा महेंद्र प्रताप सिंह ने विधिवत जानकारी दी ।इस अवसर पर मिनी कृषि यंत्रों जैसे हस्तचालित पावर विडर,खरपतवार कटर सीडड्रिल आदि का प्रदर्शन किया गया ।इस अवसर पर लालचंद यादव प्राविधिक सहायक अधिकारी विकास खंड मार्टीनगंज,मनोज कुमार गौतम किसान सहायक तथा अजय कुमार फ्यूचर फूड संस्था आदि लोग उपस्थिति थे ।
Leave a comment