मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कार्यदाई संस्था की मनमानी से लोगों में भारी आक्रोश,रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन
अतरौलिया । मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कार्यदाई संस्था की मनमानी से लोगों में भारी आक्रोश,रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन । बता दे कि कटवा, रामपुर ,कुकरी पुर ,सुखदेवपट्टी,सहित लगभग आधा दर्जन गांव में पुराने संपर्क मार्ग को तोड़कर कर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में मिला लिया गया है इन गांवों में आने जाने का कोई अन्य मार्ग भी नही है, मार्ग ना होने से दूसरे गांव में घुसकर लोगो को कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता तो वही बच्चों को विद्यालय जाने में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों द्वारा जब गांव के रास्ते की बात कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से कि गयी तो अधिकारियों द्वारा बेतुका व गैर जिम्मेदाराना बयान देने से ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित हो गए और बुधवार को फिर कार्य को रोक दिया और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था के अधिकारी ने कहा कि आप लोग विधायक या अपने सांसद से मार्ग के लिए बात करे जबकि इसके पहले इन्ही अधिकारियों द्वारा रास्ता देने की बात कही गई थी । इस तरह के बयान सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गदनपुर गाँव के समीप चल रहे निर्माण कार्य को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि बांसगांव से इन सभी गांवो तक सर्विस लेन बनाए जाये जिससे आने जाने में दिक्कत ना हो। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव में आने जाने का जो मुख्य मार्ग था वह यूपीडा द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है इन गांवों के आने जाने हेतु सड़क की समस्या को यूपीडा सहित उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। क्योंकि ग्रामीणों को एन एच 228 तक जाने का और कोई बिकल्प ही नही बचा है। हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बीच कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था। इस मौके पर जगदीश पांडे, हरिभान पांडे, राजू पांडे, गोविंद पांडे, झिनकू पांडे, करुणाकर पांडे, ग्राम प्रधान पप्पू विश्वकर्मा, सन्नी, रिंटू पांडे ,शिशु पांडे ,सकलु यादव, कैलाश यादव, हैप्पी पांडे, संदीप सिंह, पप्पू यादव समेत लोग मौजूद रहे।
Leave a comment