मुख्य अभियंता व सांसद प्रतिनिधि के द्वारा किया गया सड़क का निरीक्षण
बिलरियागंज/आजमगढ़ जनपद के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्रतिनिधि हरिकेश यादव व मुख्य अभियंता योगेंद्र सिंह के द्वारा निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सड़क बनाने में एक वर्ष का समय लगेगा लेकिन मैं इस सड़क को 6 माह में ही बनवा दूंगा। बिलरियागंज से रौनापार की सड़क पर 13 किलोमीटर की दूरी तक ही सड़क का निर्माण होगा। इसकी कुल लागत 43 करोड़ रूपया खर्च होगा। वहीं पर रामपाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस सड़क को बनवाने के लिए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्रयास से ही सड़क का निर्माण कराया जा रहा है । सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्रयास से ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है जल्द ही यह सड़क बनाकर तैयार हो जाएगी जिससे आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। सामने 2024 आने वाला है इसी को देखते हुए इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जा रहा है। उपस्थित रहे चंद्रपाल सिंह, सूर्यभान सोनकर, उमेश गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment