अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण पुनर्निमाण संस्थान द्वारा संचालित जागरूकता अभियान
अतरौलिया आज़मगढ़।अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण पुनर्निमाण संस्थान द्वारा संचालित जागरूकता अभियान के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के मीटिंग हाल में प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता आशा, आशा संगिनी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस खान एवम् विशिष्ठ अतिथि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, बी. पी. एम. शिव कुमार यादव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सुरक्षित गर्भ समापन सेवाएं उपलब्ध नहीं है। जबकि इसकी जरूरत अधिकांश महिलाओं को होती है, इसका सबसे बड़ा जो कारण है वह अनचाहा गर्भधारण है, अनचाहा गर्भधारण का मूल कारण योग्य दंपतियों को उनकी पसंद के गर्भनिरोधक साधनों का समय पर नहीं मिलना है।
डा 0 एस खान ने बताया कि यदि किसी को भी गर्भ समापन सेवा की आवश्यकता हो तो उसे उचित सेवा तक पहुंचने में सलाह और सहयोग देने की जिम्मेदारी आप आशा लोगों की है। क्योंकि गांव की महिलाएं इस प्रकार की अपनी समस्या को आप को पहले बताती हैं। उनको गलत तरीके झोला छाप के यहां जाने से रोक कर आप एक महिला का जान बचा सकते हैं।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ विशेष परिस्थितियों में देश का कानून महिलाओं को गर्भ समापन की अनुमति देता है। जैसे यदि महिला का गर्भ बलात्कार के परिणाम स्वरूप हो, गर्भ निरोधक साधन के असफल होने के कारण हो, यदि गर्भस्त शिशु की शारीरिक या मानसिक स्थिति ठीक न हो, यदि गर्भ को जारी रखने से महिला के जान को जोखिम हो ऐसे में मान्यता प्राप्त डाक्टर वा अस्पताल पर जा कर यह सेवा लेना चाहिए। इसके अलावा ध्यान रखें गर्भस्त शिशु के लिंग परीक्षण करना कानूनी अपराध है। राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि यदि हम अपने क्षेत्र के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन की जरूरतों को पूरा कर दें तो हम लोगों को अनचाहे गर्भ से बचा सकते हैं ऐसे में गर्भ समापन की आवश्यकता ही नहीं होगी। फिर भी यदि आवश्यकता हो तो उन्हे 100 शैय्या संयुक्त जिला अस्पताल अतरौलिया या जिला महिला अस्पताल पर ही भेजें। क्योंकि अतरौलिया सी एच सी पर स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। सभी आशाओं ने माना कि सुरक्षित गर्भ समापन हर महिला का अधिकार होना चाहिए। कार्यक्रम में नीलम, चंद्रावती, किरण एवम् संस्थान से ज्योति, मधु, दिनेश आदि ने सहयोग किया ।अंत में सभी लोगों के सक्रिय सहयोग के लिए संस्थान की वरिष्ठ कार्यकर्ता ज्योति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Leave a comment