Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रो-पूअर पर्यटन विकास परियोजना के तहत 4677 शिल्पकारों का क्षमता वर्धन करते हुए 2150 व्यक्तियों हेतु रोजगार का सृजन

लखनऊ: 01 सितम्बर, प्रो-पूअर पर्यटन विकास परियोजना के अंतर्गत आगरा, ब्रज, सारनाथ एवं कुशीनगर आदि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए विभिन्न गतिविधियॉ संचालित की जा रही हैं। इस परियोजना के स्थानीय आर्थिक विकास कम्पोनेन्ट के अंतर्गत लगभग 20 रचनात्मक उद्योगों जैसे कृष्णा पोशाक एवं श्रृंगार सामग्री, तुलसी माला एवं ज्वैलरी, रोजरी माला, पच्चीकारी, जरी-जरदोजी, कार्पेट, लेदर शूज, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, जरी बैग्स, फैन्सी माला निर्माण के अंतर्गत 4677 शिल्पकारों का क्षमता वर्धन कराया गया है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि पर्यटन सेक्टर में स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, ब्लैक पॉटरी, मिट्टी के खिलौने, टेराकोटा, बैम्बू क्राफ्ट, मँूज के सामान निर्माण के तहत 2150 व्यक्तियों के रोजगार सृजन के लिए कार्य किया जा रहा है।
 जयवीर सिंह ने बताया कि महिला उद्यमियों द्वारा कुल 203 उत्पादक इकाइयॉ संचालित करके रचनात्मक उद्योग के अंतर्गत 3189 व्यक्तियों की आमदनी में बढ़ोत्तरी कराई गयी है। इसके अलावा आतिथ्य क्षेत्र के अंतर्गत 417 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। परियोजना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के साथ 8375 कम्युनिटी कन्सलटेशन का कार्य कराया गया है। इसके अतिरिक्त आगरा एवं ब्रज में 437 स्वयं सहायता समूहों का भी गठन किया जा चुका है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh