Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विद्यालय की बच्चियों ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

अतरौलिया । विद्यालय की बच्चियों ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बांधी राखी। बता दे कि आज रक्षाबंधन के दिन आरपीएस इंटर कॉलेज नाउपुर भदौरा की बच्चियों ने अतरौलिया थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी। भाई बहन के अटूट और पवित्र रिश्ते को लेकर विद्यालय की बच्चियों ने पुलिस कर्मियों के कलाई पर राखी बांधकर उन्हें चंदन और तिलक भी लगाया। इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों और उप निरीक्षक के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। पुलिस कर्मियों ने अपनी बहनों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सुरक्षा का भी भरोसा दिया। विद्यालय की सैकड़ो बच्चियों ने थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के कलाई पर भी राखी बांधी और उन्हें चंदन तिलक लगा कर मिठाई खिलाई। इस दौरान थाने पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने भी बच्चों के कलाई पर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाया। आरपीएस ग्रुप के प्रिंसिपल ने बताया कि राखी पूरे विश्व में मनाई जाती है जहां भी हिंदू भाई हैं वहां बहने अपने भाई को राखी बांधती है। इसी क्रम में स्कूल की बच्चियों ने भी सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को राखी बांध रही है। पुलिस ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी जो आज अपनी बहनों से दूर है ऐसे ही असंख्य बहने हैं जो अपनी भाई के कलाई पर राखी नहीं बांध पाती, ऐसे लोगों को विद्यालय की बच्चियों ने राखी बांधकर भाई बहन के रिश्ते को सार्थक किया ।सरकार का भी पूरा भरोसा है कि बहनों को शिक्षा और सुरक्षा दी जाए। थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि आज हम बहुत ही प्रसन्न है कि आज हमें इतनी बहने एक साथ मिली, हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और सुरक्षा का भरोसा देते है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh