Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने 8 लाख में बुलाए शूटर दोस्त के साथ मिलकर बनाया प्लान, फिर...

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला अपने पति की प्रताड़ना से इस कदर परेशान हो गई कि उसे मारने के लिए स्कूली दोस्त से मदद से 8 लाख की सुपारी दे डाली। जब प्लान के मुताबिक पति घर से बाहर कुत्ते को घूमने ले गया तो नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चला दी। हालांकि इस घटना में पति बच गया। ये घटना कोतवाली के मोहल्ला तुलसी नगर का है। 12 अगस्त की सुबह कुत्ता टहला रहे पूर्व प्रधान संजय राजपूत को दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश युवकों ने घेरकर गोली मारी थी। संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। गोली निकलने के बाद पूर्व प्रधान की हालत ठीक बताई गई। भाई ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। जब पुलिस ने संजय की पत्नी अंजली से पूछताछ शुरू की तो मामले से पर्दा उठ गया। एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि संजय की मारपीट और उत्पीड़न से तंग आकर पत्नी अंजली ने हत्या ने ही साजिश रची थी। कॉलेज के समय अपने साथ पढ़ने वाले एक साथी से कॉन्टेक्ट कर उसने आठ लाख रुपये में शार्प शूटरों को हायर किया था। इस मामले में संजय की पत्नी अंजलि और तीन शूटरों नादिया, विनोद केवट, जितेंद्र केवट,रविंद्र माली उर्फ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। एएसपी ने बताया कि अंजली के दोस्त सहित चार अन्य लोग भी वारदात में शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। जल्द ही बचे हुए आरोपितों को भी पकड़ कर शिकंजे के पीछे भेजा जाएगा।
पति पूर्व प्रधान संजय की हत्या की साजिश रचने वाली अंजलि ने बताया कि पुराने दोस्त की मदद से उसने आठ लाख रुपये में सुपारी दी थी। इसके लिए उसने चार लाख रुपये एडवांस दिए थे और चार लाख बाद में दिए जाने थे। गोली लगने के बाद भी संजय बच गया इसलिए बाकी चार लाख नहीं दिए गए। पूर्व प्रधान संजय राजपूत पर हुए जानलेवा हमले के बाद से पुलिस की टीमों ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरा के फोटो चेक किए थे जिसमें करीब 100 कैमरा के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया था जिसमें पुलिस को शूटरों के अहम सुराग लगे थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh