नगदी सहित हजारों के आभूषण चोरी
अहरौला आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदौरा कुशहा गांव निवासी दूधनाथ निषाद पुत्र रामबली निषाद के घर में शनिवार की रात छत पर चढ़कर सीढी के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखा एक बॉक्स चुरा ले गए रविवार की सुबह घर से 100 मीटर दूर पर गन्ने के खेत में सुबह लोग शौच के लिए गए तो वाक्स फेका पता गया लोगों ने गांव में इसकी सूचना दी तब परिजनों को अपने घर में चोरी होने की जानकारी हो पाई तुरंत परिजनों के द्वारा 112 डायल पर सूचना दी गई मौके पर पहुंची 112 की पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई और पीड़ित के द्वारा थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी गई जानकारी के अनुसार लेदौरा कुशहा गांव निवासी दूधनाथ निषाद सेना से सेवानिवृत्त हो चुके है जो लेदौरा कुशहा गांव में नेवासे पर रहते हैं। मूल रूप से तुलसीपुर गांव,थाना राजेसुल्तानपुर,जनपद अंबेडकरनगर के निवासी हैं।दूधनाथ निषाद के अनुसार वह लोग रात में खा पी कर सो गए और रात में छत के रास्ते घर में घुसे चोर घर में रखा वाक्स उठा ले गए जो सुबह टूटे हुई हालत में घर से 100 मीटर दूर गन्ने के खेत में पाया गया बॉक्स में सेना के सारे कागजात, एटीएम कार्ड,₹2000 नगद, कीमती साड़ी, सोने के लगभग 75000 के आभूषण, बंदूक का लाइसेंस, चार जिंदा कारतूस, उठा ले गए और सुबह बॉक्स गन्ने के खेत में तोड़कर फेंक मिला दूधनाथ निषाद के द्वारा अहरौला थाना में लिखित तहरी दी गई है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।।
Leave a comment