भीम आर्मी युवा सेना की ओर से निकालीm गई संविधान बचाओ जुलूस
अंबारी भीम आर्मी युवा सेना की ओर से रविवार को संविधान बचाओ जुलूस जगदीशपुर से निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया । साथ ही हमें चाहिए आजादी के नारे भी लगाए। इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने झंडा- बैनर सहित बाइक जुलूस को लेकर चल पड़े। भीम आर्मी युवा सेना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जगदीशपुर में एकत्रित हुए। जुलूस फूलपुर , रोडवेज, पशु अस्पताल, ब्लाक, रेलवे स्टेशन, तहसील होते हुए अम्बारी चौक पर पहुचे कार्यकर्ताओ ने जमकर नारे बाजी किया ,इसके अलावा माहुल बाजार पहुंचा यहां भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया । कार्यकर्ताओं ने कहा कि संविधान में छेड़ छाड़ करना भाजपा को महंगा पड़ेगा । हमारा संविधान बचाओ जुलूस यात्रा का मतलब सरकार को सन्देश देना है । संविधान के साथ छेड़छाड़ की तो गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
Leave a comment