पीस कमेटी की बैठक में दिवाली एवं डाला छठ के मद्देनजर पटाखे न छोड़ने को लेकर हुई चर्चा बनी सहमति : अजमतगढ़
●पीस कमेटी की बैठक में दिवाली एवं डाला छठ के मद्देनजर पटाखे न छोड़ने को लेकर हुई चर्चा बनी सहमति।
अजमतगढ़: थाना कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी सगड़ी एवं कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक कर दीपावली और छठ पूजा को शांतिप्रिय तरीके से मनाने को लेकर हुई चर्चा।
जीयनपुर थाना परिसर में 11-11-2020 दिन सोमवार को अपरान्ह 05:00 बजे पीस कमेटी की बैठक आहुत की गयी।
जिसमें दीपावली एवं डाला छठ के दिन पटाखे न छोड़ने के लिए उपस्थित सभी क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने सहमति प्रदान की।
वहीं कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने कहा कि पटाखे छोड़ने से ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण तो होता ही है साथ ही लोगों के घायल होने की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में पटाखों से सबको परहेज करना चाहिए और खुशी खुशी मिलजुल सौहार्द पूर्वक आगामी त्योहार को हम सभी को मनाना चाहिए। इस अवसर पर सीओ सगड़ी अजय कुमार यादव जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नन्द कुमार तिवारी , मनीष चौरसिया व्यापार मंडल अध्यक्ष, नेहाल मेंहदी समाजसेवी, डब्लू गुप्ता, अनुराग राय, जावेद कुरैशी, फहद खान, जितेंद्र यादव,तेज प्रताप श्रीवास्तव, आदि नगर क्षेत्र के लोगों के द्वारा शांतिमय ढंग से बिना पटाखा फोड़े त्योहार मनाने पर सहमति व्यक्त की गई।
Leave a comment