अधिकारियों के न पहुंचने से नहीं हुआ सरकारी कोटे का चयन : खुटहन
खुटहन जौनपुर 15 फरवरी खुटहन थाना अंतर्गत दरना गाँव में सरकारी कोटे की दुकान के चयन के लिए तीसरी बार गांव वालों के इकट्ठा किए जाने के बाद भी नामित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसको लेकर मौके पर एकत्रित गांव वालों की भीड़ आक्रोशित हो गई। और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। मालूम हो कि दरना गांव में दुकान के चयन के लिए पहले 2 फरवरी, उसके बाद 5 फरवरी की तारीख दी गई थी। दोनों खुली बैठक में कोई अधिकारी नहीं पहुंच पाये थे। आज फिर तीसरी बार तीसरी बैठक की तारीख 15 फरवरी को अधिकारियों द्वारा दी गई थी। जिसमें बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को नामित किया गया था। सुबह से ही ग्रामीण मौके पर जुटना शुरू हो गए। दोपहर तक सैकड़ों लोग जमा हो गये। जब ग्रामीणो को पता चला कि नामित किए गये बीएसए जिले में महामहिम राज्यपाल के आगमन के चलते आज नहीं आपायेगे। इतनी खबर लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश दिखा और उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |
Related Posts
प्रत्युषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण पदक
इजराइल ने एक बार फिर बेरूत को बनाया निशाना
Leave a comment