Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों का धरना समाप्त अहिरौला

अहिरौला - क्षेत्र के कुशमहरा में करोड़ों की लागत से बना स्वास्थ्य उपकेन्द्र अपनी बदहाली पर रो रहा है इसे चालू करने के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही है समाजसेवी लक्ष्मी चौबे व निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव के नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन वा ज्ञापन दिया जा चुका है ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल जिलाधिकारी कमिश्नर व सीएमओ ऑफिस को भी लेटर के माध्यम से मांग की जाती रही है लेकिन विभाग आंखें मूंदे पड़ा है इसी स्वास्थ्य उप केंद्र को लेकर एक बार फिर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे द्वारा व निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य हरकेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए भूख हड़ताल के तीसरे दिन दोपहर लगभग 1:00 बजे डिप्टी सीएमओ परवेज अख्तर मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली उनकी मांग तथा वहां की समस्याओं से अवगत होने के उपरांत स्वास्थ्य उप केंद्र का निरीक्षण किए और धरना पर बैठे लोगों को आश्वासन दिए सीएमओ द्वारा बातचीत कर जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन इन बातों से ग्रामीण नहीं माने और भूख हड़ताल पर आगे भी बैठे रहने की जीत पर अड़ गए डिप्टी सीएमओ द्वारा सीएमओ आजमगढ़ ए के मिश्रा से बात कराई गई जिस पर उन्होंने 10 मार्च के पहले कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया और दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस पर ग्रामीणों ने कहा यह आश्वासन ही ना रह जाए वरना हम ग्रामीण 10 तारीख के बाद वृहद आंदोलन करेंगे और सुना भूख हड़ताल पर बैठेंगे और कार्य शुरू होने के बाद ही भूख हड़ताल समाप्त करेंगे इस पर डिप्टी सीएमओ ने आश्वासन दिया की 10 मार्च तक हर हाल में कार्य शुरू करा दिया जाएगा इसी आश्वासन के साथ ग्रामीणों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दिया इस मौके पर सुरेंद्र अमरेश मनोज अभिषेक धीरज राधेश्याम विनोद आदि लोग मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh