Latest News / ताज़ातरीन खबरें
रिंकू शर्मा के हत्या के विरोध में लगे नारे : फूलपुर
Feb 15, 2021
3 years ago
11.6K
फूलपुर। शनिवार देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व हिन्दू संगठनों के नेतृत्व में फूलपुर बस स्टॉप नागा बाबा सरोवर के समीप दिल्ली में धर्म विशेष के कुछ लोगों द्वारा जघन्य अपराध रिंकू शर्मा के हत्या के विरोध में नारे लगाते हुए हत्या आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी देने की मांग करते हुए। सामुहिक तौर पर दो मिनट का मौन रखते हुए व मोमबत्ती जला कर चित्र पर पुष्प चढ़ा कर रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि रिंकू शर्मा को बड़ी बर्बरता से मारा गया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इस अवसर पर राम लखन, कुलजीत सिंह ,शिवम कसौधन, चन्दन, आदर्श वर्मा,प्रतीक राय,अश्विन वर्णवाल, निहाल मोदनवाल ,वरुण जी ,अभय सिंह लालू , सौरभ जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment