पटरियों पर अतिक्रमण की वजह से हो रही दुर्घटनाएं ,लग रहा बाजार में जाम : माहुल
माहुल(आज़मगढ़)स्थानीय बाजार में दुकानदारों एवं ठेला खुमचा वालो द्वारा पटरियों पर किये गए अतिक्रमण की वजह से बाजार में आये दिन दुर्घटनाएं घट रही और जाम भी लग रहा।परन्तु सब कुछ जान बूझ कर प्रशासनिक अमला कुम्भकर्णी नींद में सो रहा।
माहुल बाजार का चाहे वह अहरौला अम्बारी जाने वाली सड़क हो या फिर पवई या फिर फूलपुर हर मार्ग पर दुकानदारो द्वारा सड़क तक बेंच आदि लगा कर दुकाने लगाई गई है।यही नही कुछ ने सड़क तक करकट आदि लगा कर अतिक्रमण कर लिया है।इसके अलावा जहां भी पटरियां बची है, उन पर ठेला खुमचा वालो ने कब्जा जमा रखा है।यही बाजार में आलम यह है कि आधी सड़क पर टेम्पो चालको द्वारा अपने अपने बाहनों को खड़ा कर सवारी भरा जाता है।इन तमाम अतिक्रमणों की वजह से बाजार में खरीददारी करने आये ग्राहकों का बाहन भी सड़क पर खड़ा होता है जिसके कारण आये दिन बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।यही नही बिगत एक माह में आधा दर्जन बाहन दुर्घटनाएं अतिक्रमण की वजह से हुई है।जिसमे 2 फरवरी को ट्रक की चपेट में बाइक सवार के आ जाने से एक बाइक सवार महिला के परखच्चे उड़ गए थे और पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु मांस के लोथड़े जगह जगह से उठाने पड़े थे।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी माहुल दिनेश चंद्र आर्या का कहना है कि नगर में मुनादी कराने के साथ ही उपजिलाधिकारी फूलपुर को अतिक्रमण हटवाने हेतु पत्र लिख दिया गया है दिशा निर्देश मिलने पर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
Leave a comment