बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को चौकी प्रभारी शहजादपुर द्वारा मास्क का वितरण
अंबेडकर नगर : जनपद मुख्यालय पर कस्बा चौकी शहजादपुर में बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को चौकी प्रभारी शहजादपुर द्वारा मास्क का वितरण किया गया और बचाव के उपाय भी बताए गए। सुरक्षा ही बचाव है। बाजारों में न तो खरीदारी करने वाले मास्क लगा रहे हैं और न ही दुकानदार नियमोें का पालन कर रहे हैं। अब बिना मास्क के अगर बाजारों में कोई निकला, दुकानदार बिना मास्क मिले तो उनका चालान काटा जाएगा। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में मास्क लगना अनिवार्य किया गया है। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना करने का प्रावधान भी किया गया है। जिसके तहत आठ चालन भी किए गए ।पुलिस अब इसको लेकर सख्त हो गई है। चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा हिदायत दी गई कि प्रत्येक दुकानदार मास्क लगाएं, दुकान पर सैनिटाइजर रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं। इस दौरान शिवम शर्मा अजय यादव नीतू भारती अवधेश गौतम नरसिंह यादव आदि आरक्षी मौजूद रहे।
Related Posts
प्रत्युषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण पदक
इजराइल ने एक बार फिर बेरूत को बनाया निशाना
Leave a comment