Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टाफ बैठक कर करेतर, मुख्य देय ,विविध देय वसूली के संबंध में बैठक

अंबेडकर नगर 8 फरवरी 2021। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में स्टाफ बैठक कर  मुख्य देय ,विविध देय वसूली के संबंध में बैठक किया गया। बैठक के दौरान वाणिज्य कर ने वसूली माह के सापेक्ष संतोषजनक पाया गया ।जिसे जिलाधिकारी ने और बढ़ाने का निर्देश दिए। स्टांप कर वसूली में माह के लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक पाया गया। वहीं जिलाधिकारी ने आबकारी कर वसूली, परिवहन कर वसूली, मुख्य देय लगान वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय हितों में किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए मासिक लक्ष्यों को पूरा करें ।सभी पटलो के कार्मिकों की उपस्थिति में बैंक वसूली/ खनन वसूली/ विद्युत कर वसूली स्टांप आ दि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार वसूली स्थगित नहीं होनी चाहिए ।आय /जाति/ निवास के मामलों में भी लंबित न रखते हुए समय अवधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर वसूली बढ़ाने में कोई लापरवाही ना की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से लेते हुए कार्यों में सुधार लाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहां की माह के लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली वाले विभागों के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्राप्त दरखासो का निस्तारण तत्काल करना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में दरखासो का पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तहसील में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर किया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh