Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर ने वितरित किया डस्टबिन

बुढ़नपुर : नगर पंचायत बुढ़नपुर के दुकानदारों को डस्टबिन वितरित करते हुए उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है।जिससे बीमारी फैलने का डर नही रहती है। वही आज कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामहामारी फैलने का सबसे बड़ा कारण गंदगी ही है।आप अपने घर मे होने वाले कचरे को डेस्टविन में डालने का काम करें । वही बाहर के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें । ईओ गुंजन कुमार ने कहा कि स्वच्छता क्रम में हम नगर पंचायत के सभी दुकानदारों को डेस्टविन वितरण के माध्यम से जागरूक करने का काम करे ।वही कोविड 19 के नियमो का पालन अवश्यकरें।ताकि अपने व दूसरों को महामारी से बचने का काम किया जा सकता है। हमेशा शोशल  डिस्टनसिंग का पालन अवश्य करें।मुह पर हमेशा मास्क अवश्य लगाए।हाथों को बार बार साबुन या सेनेटाइज जरूर करेंसाथ में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़नपुर व वरिष्ठ लिपिक  मनोज सिंह नगर पंचायत बुढ़नपुर आजमगढ़,पिंटू सिंह,बीरेंद्र वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh