Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मेम्बर के चुनाव मे 510 निविरोध चयन :अतरौलिया

अतरौलिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के पहल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सेल्हरापट्टी पर सुनीता पत्नी मनोज हुई निर्विरोध निर्वाचित। स्थानीय विकास खंड पर कल नामांकन के दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों के 49 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष कुल 514 पदों हेतु 519 नामांकन हुआ था जिसमें से एक नामांकन वापस हो गया एवं 510 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत बाबूराम यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत भदेवा मझौली के 8 वार्डों में सदस्यों हेतु मतदान होगा। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत के सेल्हरापट्टी एवं मीरपुर के बीडीसी सदस्यों की मृत्यु के उपरांत कल इस पद के लिए भी 2-2 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था ।लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव की पहल पर सेल्हरापट्टी की मृतक क्षेत्र पंचायत सदस्य लालदेई की पुत्र वधू सुनीता पत्नी मनोज निर्विरोध निर्वाचित हुई क्योंकि कमलावती पत्नी प्रमोद ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मीरपुर में चुनाव होगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदशेखर यादव ने बताया कि क्षेत्र पंचायत के सेल्हरापटी एवं मीरपुर के सदस्यों की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के बाद मृत्यु हो गई थी ।जिससे दोनों पद खाली हो गया था ।गांव में जाकर मेरे द्वारा इस पद पर पुनः मृतक के किसी सदस्य को ही निर्विरोध निर्वाचित कराने की पहल की गई जिसके क्रम में सेल्हरा पट्टी गांव के लोगो ने भी इस बात का समर्थन किया। इस प्रकार से मृतक क्षेत्र पंचायत सदस्य लालदेई की पुत्रवधू सुनीता पत्नी मनोज बीडीसी पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित । कमलावती पत्नी प्रमोद द्वारा आज अपना नामांकन वापस ले लिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh