Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उपजिलाधिकारी लालगंज ने साधन सहकारी समिति देवगांव का किया निरीक्षण

लालगंज आजमगढ उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने दिन मंगलवार को धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति देव गांव विपणन शाखा लालगंज का निरीक्षण किया विपणन शाखा लालगंज पर केंद्र प्रभारी संजय कुमार उपस्थित मिले अब तक कुल 17 52 कुंटल की खरीद हुई है किंतु अभी तक मिलो को प्रेषण 0 है इसी प्रकार साधन सहकारी समिति देवगांव में कुल 964 कुंटल की खरीद हुई है किंतु यहां से राइस मिलों को अभी तक प्रेषण नहीं किया गया है बोरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है दोनों केंद्रों पर नमी मापक यंत्र विनोइंग फैन झरना आदि मौजूद है रिजेक्शन रजिस्टर का भी निरीक्षण किया दोनों केंद्रों पर किसी भी धान को रिजेक्ट नहीं किया गया क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि किसानों से संपर्क कर धान क्रय को और बढ़ाएं साथ ही संबंध मिलो पर धानों का प्रेषण सुनिश्चित करें इसी प्रकार अन्नपूर्णा राइस मिल और उत्तम राइस मिल का भी निरीक्षण किया गया इनके यहां जो केंद्र संबंध है उनसे अभी तक धान का उठान नहीं किया जा रहा है जिससे गोदाम पर धान भंडारित है इससे किसानों की खरीदी प्रभावित होगी दोनों को निर्देशित किया गया की धान क्रय केंद्रों से उठान सुनिश्चित करें ताकि किसानों का धान प्रभावित ना होने पाए ।इस मौके पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर संजय मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh