जहरीली शराब से मृत परिवार की विधवाओं को सहायता : दीदारगंज
दीदारगंज-आजमगढ़ :दीदारगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर अरनौला गांव में गत दिनों जहरीली शराब से मृत परिवारों को आर्यमगढ़ सेवा समिति द्वारा गांव में जाकर सहायता दी गई
इमादपुर गांव की शोभावती पत्नी केशव राजभर,इनरावती पत्नी संजय राजभर को इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन तथा चार-चार हजार रूपये नकद दिया गया तथा रेखा पत्नी योगेन्द्र राजभर को ग्यारह हजार रुपये नकद दिया गया वहीं अरनौला गांव की शकुन्तला पत्नी लोचन राजभर व चमेली पत्नी देवीचरन वनवासी को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये नकद दिया गया इस अवसर पर संघ के प्रांत कार्यवाह गोरक्षपुर सुरेश शुक्ला,सह जिला कार्यवाह जितेन्द्र राय आर्यमगढ़ सेवा समिति के सचिव अरूणाकर सिंह हैपी,विपिन सिंह खंडकार्यवाह फूलपुर, थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह ,बिंदू अध्यक्ष स्वयं सहायता समूह श्रीराम राजभर ग्राम प्रधान संतोष राजभर उमेश सिंह इंद्रपति सेवक आदि उपस्थित थे















































































Leave a comment