कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रवासी गरीब लोगों को राहत देने का फैसला : अतरौलिया
अतरौलिया ।कॅरोना कर्फ्यू के दौरान प्रवासी गरीब लोगों को राहत देने का फैसला ।बता दें कि सरकार की मंशा के अनुसार कॅरोना कर्फ्यू के दौरान दिहाड़ी मजदूर, ठेला ,खोमचा रेहडी वाले जिनके अजीविका पर संकट आ गया है सरकार उन्हें ₹1000 राहत के तौर पर देने का फैसला लिया है। ऐसे सभी लोगों का ब्लॉक मुख्यालय पर रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है ।खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि सरकार की तरफ से अभी तत्काल राहत के तौर पर यह योजना चालू की गई है। 1 जून से सभी लोगों के खाते में पैसा भेजा जाएगा ।अभी तक 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है जिसके लिए मुख्य रूप से आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, तथा मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। यह पैसा कब तक दिया जाएगा इसके लिए अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है ।जिन मजदूरों को या प्रवासी लोगों को खाने पीने की दिक्कतें हो रही है अजीविका चलाना मुश्किल हो गया है उनके लिए सरकार के दिशा निर्देश पर राहत के तौर पर 1 जून से ₹1000 खाते में भेजे जाएंगे।जिससे गरीब परिवार का अजीविका चलती रहे।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी बाबु राम यादव, राजकुमार जयसवाल, वीरेंद्र वर्मा, हलचल साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment