लॉकडाउन में खुली दुकानों और फालतू घूम रहे लोगों का कटा चालान, दी गई चेतावनी : अतरौलिया
अतरौलिया।लॉकडाउन में खुली दुकानों और फालतू घूम रहे लोगों का कटा चालान, दी गई चेतावनी।बता दें कि करोना कर्फ्यू के दौरान नगर पंचायत में दुकाने सुबह से ही पूर्व की भांति खुल रही है जिसे बंद कराने में पुलिस के रोजाना चक्कर लगाकर चालान काट रही है । पुलिस प्रशासन के लोग जैसे ही दुकानें बंद करा कर थोड़ा आगे जाते हैं कि व्यवसाई फिर से अपने दुकान का शटर उठाने शुरू कर देते हैं और शादी विवाह के सीजन को देखते हुए बिक्री करने लगते हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन के सामने व्यवसाई चूहे बिल्ली के खेल की तरह साबित हो रहे हैं। मंगलवार को सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत की सभी दुकानों को बंद कराया गया वही खुली पाई गई दो कपड़े की दुकानों का चालान भी काटा गया। नगर पंचायत में अनावश्यक रूप से घूम रहे 10 दोपहिया वाहनों का भी चालान काटा गया तो बिना मास्क के घूम रहे 6 लोगों का चालान काटा गया। इस कार्रवाई से नगर पंचायत में अफरा तफरी मच गई तथा लोग धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद करने लगे ।शासन के निर्देश पर 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है जिस के क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से अपील की जा रही है कि अपने प्रतिष्ठान बंद रखें तथा घर से बाहर बहुत जरूरी हो तभी निकले ,घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं तथा शारीरिक दूरी का भी पालन करें।
Leave a comment