Accidental News / दुर्घटना की खबरें

आखिरकार राजू जिंदगी की जंग गया हार, दूसरी बार दुर्घटना में हुआ मौत का शिकार


महराजगंज (आजमगढ़)|  स्थानीय थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव निवासी राजू उर्फ जैकी पांडेय उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र हरीलाल पांडेय की मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में बूढ़नपुर  फैजाबाद रोड स्थित केशवपुर  पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई ।
     मृतक आठ माह पूर्व भी सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था तथा गम्भीर रूप से घायल होने के चलते कई माह तक जीवन मौत से संघर्ष करते हुए अपने परिवार में जिंदा लौट आया था ।

दुर्घटना से उबरते हुए सामान्य जीवन प्रारंभ करने और पुनः पारिवारिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिये स्वजनों के सहयोग से बूढ़नपुर बाजार स्थित इंडियन बैंक के पास वह एक मोबाइल साफ खोलकर रोजी रोटी में जुट चुका था, किंतु  नियति को शायद यह मंजूर नहीं था । मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान से किसी कार्य बस अतरौलिया बाजार की तरफ जा रहा था तभी केशवपुर पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुबारा दुर्घटना का शिकार हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके स्वजनों को सूचित किया और विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
    घटना से मृतक का पूरा परिवार सदमे में हैं वहीं आठ माह के अंदर दुबारा हुई इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोग भी काफी स्तब्ध हैं । मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था तथा उसके पास एक 3 साल की बेटी भी है  ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh