Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वर्षा के दौरान कच्चा मकान धराशाई एक लाख से ऊपर का नुकसान


 दीदारगंज  -आजमगढ़।मुहम्मदपुर विकासखंड के अंतर्गत गोठांव गांव में सोमवार की  रात करीब 10:00 बजे आशा देवी पत्नी राजा राम का कच्चा खपरैल मकान भर भरा कर गिर गया गनीमत रही कि परिवार के लोग समय रहते स्थिति को भांफ लिया था और वहां से निकल चुके थे और जाकर मंडई में सो गए बता दे की कच्चा मकान दोनों तरफ से दरवाजे थे मकान काफी पुराना था दीवारें भी जर्जर थी।

  शनिवार को देर शाम तेज बरसात हुई उसी के बाद करीब 10:00 बजे मकान धराशाई हो गया इसमें रोजमर्रा के, समान चावल गेहूं गैस सिलेंडर कपड़े बर्तन बाक्स सब उसी में दब गए ग्रृह स्वामी आशा देवी ने बताया की  परिवार काफी ग़रीबी में जीवन यापन कर रहा  है परिवार के लोग तो सुरक्षित बच गए लेकिन काफी नुकसान हुआ है और सरकार द्वारा मुझे आवास भी अभी तक नहीं दिया गया  है जिसे लेकर  कई बार अधिकारियों से भी गुहार लगा चुकी हूं। कुल मिलाकर देखा जाए तो करीब 1 लाख से ऊपर की संपत्ति का नुकसान हुआ है इसमें कुछ सामान सुरक्षित निकाले जा रहे हैं सूचना राजस्व विभाग को दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh