बारहवीं रबीउल अव्वल शरीफ का आई नजर चांद, खुशी से झूम उठा..…
अतरौलिया आजमगढ़ । बारहवीं रबीउल अव्वल शरीफ का चांद नजर आते ही अतरौलिया व आसपास के एतराफ(क्षेत्र) में मुस्लिम समुदाय हुजूर सरकार स.अ.व. की आमद की खुशियां मनाने में मशगूल हो गया। अधिकांश मुस्लिम बंधु सप्ताह भर तक घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई रंग रोगन आदि के कार्यों से फारिग होकर अपने घर, मकानों, दुकानों पर इस्लामी झंडा लगाकर अल्लाह के सबसे प्यारे रसूल स.अ.व. की तशरीफ आवरी की खुशियों का इजहार करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अन्जुमन फेदाये हक , अन्जुमन अहबाबे अहले सुन्नत, अन्जुमन आशिकाने मुस्तफा द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर स्थानीय जामा मस्जिद अन्य मस्जिदों को आकर्षक विद्युत झालरों से दुल्हन की तरह सजाकर अंतिम रूप दे रहे हैं। तथा रंगीन पन्नियों व इस्लामी झन्डों से मोहल्लों के गली कच्चों को सजाने में लगे हुए हैं। इस कार्य के लिए अन्जुमनों के कार्यकर्ता शादाब अंसारी, जियाताब ईद्रीसी, सद्दाम हुसैन,मो०सलीम अन्सारी, जावेद कुरैशी, सहाबुद्दीन अन्सारी सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं। वैसे तो चांद का दीदार होने के साथ ही प्रत्येक मस्जिदों में अनवरत महफिलें मीलाद मुनअकिद किया जा रहा है। मिलाद शरीफ की इस महफिल में जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना अब्दुल बारी नईमी के अलावा अन्य ओलमाए कराम द्वारा हुजूर सल्लाहो अलैहे वसल्लम के जीवन पर तकरीर करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की जा रही है। कमेटियों द्वारा सरकार की आमद की खुशी में नगर व मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाना शुरू कर दिया गया है। जामा मस्जिद के पेश ईमाम हजरत मौलाना अब्दुल बारी नईमी वह अंजुमनों के नेतृत्व में जुलूसए मोहम्मदी आगामी 8 अक्टूबर को निकाला जाएगा। जुलूस नगर के मोमिनपूरा उत्तरी व मोमिनपूरा दक्षिणी से निकलकर बरन चौक, दुर्गा मंदिर, अब्दुल कलाम नगर, सब्जी मंडी, केशरी चौक होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाएगी। उसके बाद सब्जी मंडी होते हुए जायसवाल त्रिमुहानी, मुसाफिर चौक, शंकर त्रिमुहानी, गोला क्षेत्र, बरन चौक होते हुए जामा मस्जिद पर समाप्त होगी। जहां पर महफिले मिलाद के रूप में तब्दील हो जाएगी। जहां पर देश में एकता, अखंडता, प्रेम व भाई चारा के लिए दुआ किया जायेगा।
Leave a comment