Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ऐतिहासिक रामलीला के आखिरी दिन भव्य मेले का हुआ आयोजन, देखने को मिली हिंदू मुस्लिम एकता

अतरौलिया ।ऐतिहासिक रामलीला के आखिरी दिन भव्य मेले का हुआ आयोजन, देखने को मिली हिंदू मुस्लिम एकता, बता दें कि क्षेत्र के छितौनी में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के आज बृहस्पतिवार को आखिरी दिन एक बड़े भव्य मेले का आयोजन किया गया है तत्पश्चात  सायं रामलीला मंचन के दौरान रावण वध का मंचन किया जाएगा जिसके लिए आयोजन समिति ने पूरी तैयारियां कर ली है तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा ।वही आज मेले के दौरान सैकड़ों की संख्या में दुकानदार पहुंचे जहां क्षेत्र के लोगों ने जमकर खरीदारी की ।कॉस्मेटिक की दुकानों पर महिलाओं और लड़कियों की भीड़ लगी रही तो वही जलेबी की दुकान पर भी भीड़ काफी अधिक रही। बच्चों की भीड़ खिलौनों की दुकान पर दिखाई दी। क्षेत्र से आए हुए लोगों ने अपने जरूरत के सामानों की जमकर खरीदारी की वही इस मेले के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन के लोग तत्पर दिखाई दिए। आयोजन समिति द्वारा दुकानदारों के लिए सड़क किनारे दुकान लगाने की व्यवस्था कराई गई जहां मेले के दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर मेले का आनंद उठाएं। वहीं मेले में रामलीला समित के वॉलिंटियर्स व्यवस्था में लगे रहे। वही हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक इस रामलीला में सैयद शादाब द्वारा अपने साधन से राम लक्ष्मण तथा हनुमान को रामलीला स्थल पर पहुंचाया गया। इस मेले के दौरान ही रावण का विशालकाय पुतला जलाया गया जिसका लोगों ने जम का लुफ्त उठाया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh