दुल्हन जयमाल के स्टेज पर खड़ी रही पर दूल्हे ने नहीं पहनाई वरमाला - फिर जाने क्या है- वाराणसी
वाराणसी। थाल में वरमाला लेकर दुल्हन जयमाल के स्टेज पर अपने दूल्हे के इंतजार में खड़ी रही लेकिन दूल्हे और उसके परिजनों ने दहेज नहीं मिलने पर शादी तोड़ दी। दुल्हन के पिता ने वाराणसी के लोहता थाने में दूल्हा, उसके पिता समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
लोहता थाना अंतर्गत के एक लॉन में शुक्रवार रात मिर्जापुर थाना अदलहाट के फत्तेपुर गांव निवासी रमाशंकर केशरी की बेटी की शादी थी। पिता रमाशंकर का आरोप है कि लोहता के बड़ी बाजार निवासी लड़का पक्ष के लोग दहेज में दस लाख रुपये की मांग करने लगे। इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो लड़का पक्ष बगैर दहेज के शादी करने को तैयार नहीं हुए।
दोनों तरफ के रिश्तेदारों ने पूरी रात पंचायत की। लड़का पक्ष को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। दुल्हन सज संवरकर जयमाल के लिए तैयार थी और अंततः दूल्हा वरमाला पहनाने के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने दूल्हा सुनील केशरी, उसके पिता लल्लू केशरी और दूल्हे के भाई संजय केशरी के खिलाफ धमकी, दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
Leave a comment