Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,भ्रष्टाचार का आरोप

बुढ़नपुर आजमगढ़ ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के जफरा मऊ एकडागी गांव के ग्रामीण कोटेदार को लेकर परेशान हैं। कोटेदार पर मनमानी करने का व घटतौली करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कोटेदार द्वारा  मनमानी की जाती है और समय से गल्ला नहीं दिया जाता  है।अंगूठा लगवा लिया जाता है ।उसके बाद गल्ला  नही दिया जाता हैं।सरकार की मंशा है कि हर गरीब को राशन मुक्त मिले और समय से मिले। वहीं कुछ कोटेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं ।बताते चलें कि विकासखंड कोयलसा के जफरामऊ गांव के कोटेदार पर ग्रामीणों द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार समय से राशन सबको नहीं देते हैं। और हर यूनिट पीछे खटतौली करते हैं ।जब राशन देने की बारी आती है। तो 2 दिन पूर्व गांव में लोगों से अंगूठा लगवा लेते हैं। उसके बाद कहते हैं कि राशन नहीं मिलेगा। इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों की गई ।लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।ग्रामीणों का सरकार में बैठे हुए अधिकारियों पर से भरोसा उठ गया है। उनका कहना है कि एक बार एक गांव के हरिलाल द्वारा कोटे का राशन कोटेदार से मांगा गया इस पर कोटेदार ने मारपीट कर उसे भगा दिया। कोटेदार का मन बढ़ा हुआ है ।इस संबंध में ग्रामीणों में आनंद, बादामी देवी, संगीता देवी, रामप्रताप ,अरविंद ,राजाराम ,हरकेश, हरिलाल ,दयाराम, विमला, इस रावती, निर्मला, विद्या ,सूरज वर्मा,  इंदिरा देवी ,आदि का कहना है। कि पर्ची लगवा कर कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जाता है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार तहसील दिवस पर धरना भी दिया ।उसके बाद भी कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो पाई ।ग्रामीणों का कहना है ।कि हम लोगों का हक कोटेदार द्वारा मारा जा रहा है। इस संबंध में कोटेदार  सरोजा देवी से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो कोटेदार ने बात करने से इंकार कर दिया इस संबंध में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है ।मामले की जांच कराकर जल्द कोटेदार को पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।वही इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर अनूप साही ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ कई शिकायत मिल चुकी हैं ।जांच कर जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी। पीड़ित ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ संबंधित अधिकारियों ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।ग्रामीणों ने कोटे को निलंबित करने की मांग की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh