बलिया जिले के निर्दोश पत्रकारों को फर्जी तरीके से फसाय जानेपर वहाँ के जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अबिलम्ब निलम्बित करने हेतू् भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक आवश्यक बैठक
आजमगढ़ : बलिया जिले के निर्दोश पत्रकारों को फर्जी तरीके से फसाय जानेपर वहाँ के जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अ बिलम्ब निलम्बित करने हेतू् भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक आवश्यक बैठक 27 अप्रैल को दिन में दोपहर 1बजे श्री पंन्चदेव मंदिर कप्तानगंज में बुलाई गई बैठक में दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।और पीडीत पत्रकारों के मामले में बिस्त्रीत रूप से बिचारे बिर्मस किया गया ।
बलिया यूपी बोर्ड पेपर लीक
मामले में पिछले 28 दिनो से आजमगढ़ जेल में बंद बलिया के तीन पत्रकारों को 26अप्रैल को आजमगढ़ जेल से रिहा किया गया ।
28 दिन बाद जेल से बाहर आए पत्रकारों का आजमगढ़ व बलिया से पहूंचे पत्रकारों ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया ।
बलिया जिला मुख्यालय प्रमुख समाचार पत्र के संवाददाता अजीत कुमार ओझा, नगर क्षेत्रीय संवाददाता दिग्विजय सिंह, नगर के ही मनोज कुमार गुप्ता को तमाम संगीन आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कर जेल में बन्द कर दिया गया था ।
पत्रकारों ने अपने साथ हुए प्रशासनिक व पुलिस उत्पीड़न को बयां किया वही सच को उजागर करने से नाराज प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया
उन्होंने बीते दिनों में पत्रकारों के समर्थन में चले आन्दोलन को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी का असर रहा था कि प्रशासन को झुकना पड़ा और मुकदमा को वापस लेना पड़ा ।
जिस के चलते उनकी रिहाई संभव हो सकी ।
अजीत कुमार ओझा जिन्होंने प्रशासन को आउट पेपर कोव्हाट्एप पर साझा किया था उन्होंने पहले भी संस्कृत के पेपर में भी लीक होने की बात कही लेकिन प्रशासन ने संम्पन करा लिया था ।
अंग्रेजी का पेपर भी आउट हुआ और वायरल हो रहा था ।
जिस पर प्रशासन से जब पूछना चाहा तो उल्टे ही फंसा दिया गया
मनोबल को तोड़ने की बहुत कोशिश की गई और लग रहा था
मानों बहुत बडी मूसकील है ।
बैठक में भरती राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आजमगढ़ इकाई के जिला अध्यक्ष कृष्णमणि शुक्ल ने बैंक में कहा-- कि बलिया जिले के बहादुर पत्रकारों को साथीयों को वहाँ के जिलाअधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए उल्टे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को जेल में डाल कर अपना पल्ला झाड़ना चाहा और पेपर लीक होने में अच्छी खासी रकम लूट कर देश द्रोही का कार्य किया मानिय मुख्य मंत्री जी से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ माँग करता है कि ऐसे देश द्रोही अधिकारीयों को निलम्बित कर के अ बिलम्ब देश द्रोही का मुकदमा चलाया जाए और प्रदेश संरक्षक श्री रामचन्द्र राय ने कहा कि हमारे पत्रकार साथी लीक पेपर का समाचर चलाकर जो बहादुरी का कार्य किए हैं । वह पत्रकार जगत का हौसला बुलंद किय हैं, इनको जितनी बधाईयाँ दी जय सब कम है।
संगठन के जिला कोषाध्यक्ष बजरंगी सेठ ने कहा कि बलिया जिले के दोषी जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को समय रहते निलम्बित नहीं किया गया तो हमारा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ रोड से लेकर संसद तक लडाई लड़ने को तैयार है ।
बैठक में जिला मंत्री- सौरभ उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष-पत्रकार आलोक मिश्रा व पत्रकार रमेश चन्द यादव, तहसील अध्यक्ष निजामाबाद , पत्रकार सुरेश चन्द यादव, उपस्थित रहे ।
Leave a comment