Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आसमान से बरस रही आग से जनमानस व पशु पक्षी बेहाल, बाजारो में पसरा सन्नाटा

आजमगढ़ : आसमान से बरस रही आग से पूरा जनमानस बेहाल है। तपिश से आदमी क्या पशु-पक्षी भी परेशान हो गए हैं।आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सड़कों पर पसरे सन्नाटे को देखकर ऐसा लग रहा जैसे भगवान भास्कार ने बाजारों में कर्फ्यू लगा दिया हो। सड़कों पर वहीं लोग नजर आ रहे थे जो किसी जरूरी काम से निकले हों। पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लग रही है। रोजाना बढ़ रहे तापमान से लोगों को अप्रैल में ही मई, जून की गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि अभी मई और जून की गर्मी बाकी है। जब अप्रैल में ही आसमान से बरस रही आग से पूरा बदन झुलस जा रहा है तो अगले महीने में तो स्थिति और खराब होने की संभावना है। दिन में जल्दी कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहा। सूरज की तपिश से मानों पूरी शरीर ही झुलस जा रही है। लोग बाहर निकलने से पहले पूरी शरीर को अच्छी तरह से ढक ले रहे हैं। दिन में चल रहे लू के थपेड़ों से लोगों का गला सूख जा रहा है।  दिन भर गर्मी से जनमानस और पशु-पक्षी बेहाल रहे। जिन सड़कों पर रोज वाहनों का रेला लगा रहता था वहां गर्मी व लू के कारण सन्नाटा पसरा रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh