Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ; पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ, नशें की हालत में वाहन न चलाए; 18 से 24 अप्रैल तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

 

आजमगढ़ : चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ; पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ, नशें की हालत में वाहन न चलाए; 18 से 24 अप्रैल तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह आज दिनांक- 18.04.2022 को सुबह समय 10.00 बजे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ से सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के मकसद से चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क दुर्घटना को कम करना है। हर साल होने वाले मौत के आकड़ों में बड़ा हिस्सा सड़क दुर्घटनाओं का है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियमों का पालन कड़ाई से पालन किया जाय तो सड़क हादसें कम होंगे। बशर्ते इसके लिए आम वाहन चालक को जागरूक होना बेहद जरूरी है। उपरोक्त उद्घाटन समारोह *चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 18.04.2022 से 24.04.2022 तक मनाया जायेगा। 

 

पुलिस अधीक्षक ने मौजुद आरटीओं, एआरटीओं, RI परिवहन, सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा तीन स्कूल के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई – “मैं श्रद्धापूर्वक शपथ लेता हुँ कि मैं कभी भी नशें की अवस्था में वाहन नहीं चलाऊंगा । वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट तथा हेलमेट पहनूंगा; मैं कभी भी ओवर स्पीड से गाड़ी नही चलाउंगा; मैं उत्तर प्रदेश के नागरिक के रूप में सदैव यातायात के नियमों का पालन करूंगा; मैं दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सदैव मदद करूंगा। ईश्वर इसमें मेरी सहायता करें।“

 

 पुलिस अधीक्षक ने मौजूद ऑटो यूनियन अध्यक्ष कृपाशंकर सहित समस्त ऑटो चालकों को अपने ऑटो में दाहिने तरफ दरवाजे पर लोहे की एंगिल लगाने हेतु बताया गया जिससे यात्री दाहिने तरफ उतरते समय अचानक होने वाले हादसों से बच सकें। 

सड़क सुरक्षा सप्ताह; “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” यातायात के नियमों का पालन करें।

1. दो पहिया वाहन बिना हेलमेट न चलाये।

2. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैख के न चलें।

3. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

4. बिना नम्बर प्लेट लगाकर वाहन न चलायें।

5. नशें की हालत में वाहन न चलायें।

6. वाहन को ओवर स्पीड से न चलायें।

7. सड़क पर सदैव अपने बायें चलें।

8. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। 

9. पैदल या साइकिल से तेज रफ्तार से सड़क पार न करें।

10. गाड़ी निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करे।

11. दुर्घटना की सूचना पर कन्ट्रोल रूम को फोन नम्बर 1073 पर तत्काल दे।  

उपरोक्त उद्घाटन/रैली में  अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, यातायात प्रभारी आजमगढ़ कौशल पाठक, 03 स्कूल (1. सेन्ट जेवियर्स आजमगढ़, 2. सर्वोदय पब्लिक स्कूल 3. डीएवी स्कूल के रोवर रेन्जर्स के छात्र-छात्राओं), परिवहन शाखा, सम्भ्रान्त व्यक्तियों,अन्य अधिकारी व कर्मचारीगणों ने प्रतिभाग किया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh